आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 12 को जारी किया गया जिसमें जीडी ग्लोबल का परिणाम सर्वाेत्कृष्ट रहा। जीडी ग्लोबल की 12वीं की छात्रा श्रेया कसेरा ने 98.6 प्रतिशत पाकर न केवल जनपद में प्रथम अपितु प्रदेश में भी तृतीय स्थान अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
कक्षा 12 में 173 एवं कक्षा 10 में 293 छात्र पंजीकृत थे जिसमें कक्षा 12 की छात्रा श्रेया कसेरा ने आईपी में शत प्रतिशत, गार्गी चतुर्वेदी ने राजनीति विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कक्षा 10 में विद्यालय के छात्र उज्जवल ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। श्रेया कसेरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने अध्यापकों को दिया। श्रेया की इस उपलब्धि पर संपूर्ण विद्यालय में हर्ष का वातावरण व्याप्त है। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने कहा कि इन बच्चों ने अपनी मेहनत और अध्यापकों के सहयोग से विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार