बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के एमके नेशनल शिक्षण संस्थान द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के कवि एवं साहित्यकार लाल बहादुर चौरसिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गोल्ड और प्रशस्ति पत्र डायरी देकर सम्मानित किया। छात्रों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया हाई स्कूल के छात्र आर्यन यादव द्वारा 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है इसी क्रम में अंशिका मौर्या ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया दीक्षा पांडे ने 90.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया आशी सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा अंशिका 85 प्रतिशत, आशुतोष 86 प्रतिशत, शौर्य ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। अध्यक्षता कर रहे कवि लाल बहादुर चौरसिया ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया कहा कि निश्चित ही छात्रों द्वारा कठिन परिश्रम का ही यह प्रतिफल है हम छात्रों से अपेक्षा करते हैं वह इसी तरह का प्रदर्शन आगे भी जारी रखें संस्था के संचालक आदित्य दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है निश्चित रूप से ये छात्र बधाई के पात्र है। इस मौके पर मनोज निषाद, अजय चौबे, दीपक मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह