बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पाँती खुर्द के प्रांगण में शुक्रवार को आठवीं और प्राथमिक विद्यालय पाँती खुर्द के पांचवीं पास छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और अंक पत्र का वितरण किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आप लोग अपनी पढ़ाई को जारी रखे किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो निःसंकोच बताये पूरी मदद की जाएगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका कमला देवी ने अपने संबोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालय के बच्चे आज हर क्षेत्र में आगे हैं। निःशुल्क शिक्षा का हमे लाभ लेने की आवश्यकता है। शिक्षकों को भी पूरे मनोयोग से छात्रों पर ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर जिन छात्रों को उपस्थिति अधिक रही है, उनको भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि विजयी यादव व संचालन धर्मेन्द्र यादव ने किया। एआरपी अरविंद सिंह, संजय सिंह, महेंद्र, ओंकार यादव, सूर्य कुमार राय, आशुतोष मिश्र, बिन्दु देवी, दिनेश कन्नौजिया, श्रीकांत यादव, ओमप्रकाश मौर्य, विनीता, प्रियंका, तारा, संजू देवी, जगजीवन, धर्मेंद्र मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र