आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर 17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत कूबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय दरियापुर नेवादा में छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए समय-समय पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में स्लोगन राइटिंग, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यासलय के प्राचार्य प्रो.अभिमन्यु यादव की अध्यक्षता में किया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने भाग लेकर रैली को सफल बनाया। इस अवसर पर थाना प्रभारी मेहनाजपुर तथा पंकज पांडेय सहायक प्राध्यापक ने छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ दिलायी। संचालन डा.राणा प्रताप सिंह ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार