छात्र-छात्राओं ने निकाली भू-जल संरक्षण जागरुकता रैली

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मालटारी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भू-जल संरक्षण सप्ताह मनाया। इस मौके पर छात्रों ने बाजार में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।

गुरुवार कोे श्री गाँधी पीजी कॉलेज मालटारी के एनएसएस और एनसीसी और रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने भू-जल संरक्षण जागरूकता सप्ताह 16-22 जुलाई तक मनाया जा रहा है इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय से रैली निकाल कर बाजार भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया वही हाथों में स्लोगन लिखी दफ्ती लेकर नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने रैली के दौरान जल को बचाने व संरक्षित करने की अपील की।
वहीं महाविद्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर शुचिता श्रीवास्तव ने किया जिसमें भू-जल संरक्षण के महत्व पर विशेष रुप से चर्चा पर चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करती हुई प्राचार्य शुचिता श्रीवास्तव ने कहा कि बरसात के जल को संरक्षित करने के लिए बरसात के समय जल को तालाब में संरक्षित किया जाना चाहिए। जिससे जल स्तर बना रहता है। उन्होने बताया कि इसके लिए सरकार द्वारा भी हर गांव में तालाबों की मरम्मत व खुदायी की रही है जिससे कि बरसात का जल इन्ही तालाबों को एकत्रित हो और जल स्तर बना रहे। साथ ही उन्होने कहा कि जल है तो कल है जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए अनावश्यक जल को नहीं गिराना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से कैलाश नाथ गुप्ता, अखिलेश चंद्र, हसीन खान, प्रेमचंद्र यादव, प्रशांत कुमार राय और वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक में डॉ. जगदीश कुमार तथा सहायक प्राध्यापक लेफ्टिनेंट चन्दन कुमार, छैै प्रभारी राजेश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *