आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। बैज देकर पदों की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुआ। प्रबंधक डीपी मौर्य ने चयनित सभी छात्रों को बैज और शैश प्रदान कर कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का एहसास दिलाया और उन्हें उनके पदों की शपथ दिलाई। उन्होंने हेड ब्वाय, हेड गर्ल को स्कूल ध्वज देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
सभी हाउस कैप्टन को ध्वज प्रदान कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डीपी मौर्य ने कहा कि विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करना अति आवश्यक है। इससे वे अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और दूसरों को प्रेरित भी करते हैं। प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने कहा कि छात्रों को विभिन्न पदों पर नियुक्त करने से वे अपने कार्यों के प्रति जवाबदेह बनते हैं और जब छात्र एक साथ काम करते हैं तो अनुशासन और टीम-वर्क की भावना बढ़ती है।
नवनियुक्त हेड ब्वाय रजनीश यादव, हेड गर्ल जिया गुप्ता, रेड हाउस (बोस हाउस) कैप्टन रोशन पाठक, वाइस कैप्टन दृष्टि मौर्य, यलो हाउस (टैगोर हाउस) कैप्टन आदर्श सिंह, वॉइस कैप्टन अवंतिका यादव, ब्लू हाउस (अशोका हाउस) कैप्टन अंश यादव, वाइस कैप्टन समृद्धि सिंह, ग्रीन हाउस (रमन हाउस) आयुष यादव, वाइस कैप्टन साक्षी प्रजापति को प्रबंधक डीपी मौर्य ने शुभकामनाएं दी एवं अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, मीनाक्षी अस्थाना, किशन यादव, राहुल तिवारी, अजय यादव, हाउस लीडर संदीप सिंह, मनीष प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, अंगद वर्मा, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव, पद्मजा पाल, आरोही मोदनवाल, आदित्य मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार