छात्रों ने चलाया नशा मुक्ति जन जागरण अभियान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।
छात्रों ने संदेश दिया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी गहरे संकट में डालता है। छात्रों ने नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो जैसे प्रेरणादायक नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशे की लत से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि होती है, और यह समाज में अपराध तथा अन्य बुरी प्रवृत्तियों को जन्म देता है।
नुक्कड़ नाटक में प्रतीक, श्रेया, सक्षम, रघुराज, वैष्णवी, गौरव, प्रांजल, रुद्र प्रताप, अनन्या, सृष्टि, समृद्ध वर्मा, पुष्कल शर्मा, आयुष सिंह, स्मृति सिंह, कृष्ण तिवारी और अमृत मिश्रा ने भाग लिया। मार्गदर्शन व प्रशिक्षण फहीम अहमद ने दिया।
प्रधानाचार्या डॉली शर्मा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करना भी है। हमारे विद्यार्थी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इस तरह के कार्यक्रमों से वे अपने दायित्व को निभा रहे हैं। प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने भी छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर किशन मिश्रा, नारद, सूर्यभान यादव, सच्चिदानंद यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *