छात्र-छात्राओं को दीपावली पर मिला पठन-पाठन सामग्री का उपहार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित दीनदयाल नगर (मसीरपुर) के राम-जानकी मंदिर परिसर में निःशुल्क शिक्षक संस्थान के प्रतिभावान गरीब छात्र-छात्राआंे को दीपावली के अवसर पर पठन-पाठन सामग्री का उपहार दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व नौसेना जवान पृथ्वीराज सिंह रहे। नगर पंचायत के दीनदयाल नगर के राम-जानकी मंदिर परिसर में चल रहे निःशुल्क शिक्षण संस्थान में लगभग 150 छात्र-छात्रा अध्ययन करते हैं। इसका संचालन राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा सस्थान की अध्यक्ष प्रतिमा सिंह द्वारा किया जाता है। इसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राआंे को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है। राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान द्वारा दीपावली के अवसर पर श्लोक, शाबिया, रिशू, अंशिका, अनामिका, अन्नू, प्रिंस, काजल, रुचि, दीपक, संध्या आदि छात्र-छात्राओं को टिफिन, चाकलेट, बिस्कट, पानी का बोतल, पंेसिल बाक्स, छोटे छात्र- छात्राओं के लिए कुर्सियां, स्केल आदि दिया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार मिश्रा, राजिया, आरती, कुमारी साधना आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *