आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक डी पी मौर्या प्रधानाचार्य राम नयन मौर्य निदेशक नरेंद्र यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
समस्त देशभक्तों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुती काफी सराहनीय रही। कक्षा सात की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी जिस पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रांगण गूंज उठा इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी की प्रस्तुति देकर हिंदुस्तानी होने का एक मिसाल दी। छात्र-छात्राआें ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, राहुल तिवारी (अनुशासन अधिकारी) शरद गुप्ता एक्टिविटी टीचर किशन यादव, नमिता यादव, धीरेंद्र मोहन, रोहित विश्वकर्मा संगीत अध्यापक आदित्य मिश्रा आर.सी. मौर्या, ओमकार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार