उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठवा जलालपुर में जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और अध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने जिला में बूढ़नपुर तहसील का जिला क्रीडा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर आज प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों शिक्षकों को पुरस्कृत किया उन्होंने कहा कि हमारे विकासखंड कोयलसा के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर तहसील का नाम रोशन किया है हमारा जिले में प्रथम स्थान है मंडल में भी हम प्रथम स्थान हासिल करेंगे हमारे छात्रों ने यह संकल्प लिया है कि प्रदेश में बुढ़नपुर तहसील का दबदबा रहेगा ।विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रामाश्रय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों का कौशल बड़ा ही सराहनी रहा है हम इसके लिए पूरी टीम को धन्यवाद देते हैं अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमारा ब्लॉक हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाता है खेल विधा में तो हमारे बच्चे प्रदेश में परचम लहराने का काम करते आ रहे हैं पढ़ाई के साथ-साथ खेल विधा में भी हमारा ब्लॉक अव्वल है विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृपा शंकर यादव सभी अतिथियों को सम्मानित किया साथ ही यह विश्वास दिलाया कि हमारे विद्यालय के बच्चे आगे भी इससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। बेसिक के बच्चों की जिला रैली में तहसील बूढ़नपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के बच्चों का योगदान सर्वाेपरि रहा। विद्यालय की छात्राओं द्वारा उद्घाटन एवं समापन समारोह में स्वागत गीत, लोक नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा रैली को अधिक आकर्षक बनाने का कार्य किया गया। बच्चों की सफलता से अभिभावकों में अत्यंत प्रसन्नता व्याप्त है। इस मौके पर घनश्याम यादव विजय प्रताप यादव बुधनपुरी अंकित मिश्रा देवेंद्र सिंह कृपा शंकर यादव नवमी अजय संतोष सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *