आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट्रल पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री के विचार सुने एवं उनके द्वारा सुझाये गये परीक्षा से संबंधित उपायों का अनुरण करने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री ने छात्र छात्राओं से संबंधित उनके विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रधानमंत्री ने सभी को दृढ़ संकल्पित होते हुए अधिक से अधिक परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने अन्य विषयों जैसे कि पढ़ाई में मन न लगना, परीक्षाफल को लेकर चिंतित रहना, परीक्षा के प्रति व्याकुलता एवं सोशल मीडिया और टेक्नालॉजी के कारण ध्यान भटकने जैसे विषयों पर भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने सभी छात्र, छात्राओं को डिजीटल फास्टिंग की भी सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी को धन्यवाद दिया एवं आगे भी परीक्षा पे चर्चा जैसे कार्यक्रमों में विद्यालय की सहभागिता का संकल्प लिया।
रिपोर्ट-रामचन्दर