फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम मेज़वा के कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्रों ने 9 जुलाई को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक जीतकर संस्था का नाम गौरवान्वित किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय आज़मगढ़ द्वारा किया गया, जिसमें जिले के 20 से 25 स्कूलों से आए लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया।
कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी से कुल 9 छात्रों ने अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल भावना, तकनीक और अनुशासन का प्रदर्शन किया।
नीलांश प्रजापति, नीलक्षी प्रजापति, संध्या प्रजापति ने स्वर्ण पदक, नीलांश प्रजापति, नीलाक्षी प्रजापति, संध्या प्रजापति ने रजत पदक तथा प्रियांशु प्रजापति, शिवम कुमार, संजू, खुशी कुमारी, नीलांश प्रजापति, नीलाक्षी प्रजापति ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
इस शानदार उपलब्धि का श्रेय कोच नीरज गोंड के उत्कृष्ट मार्गदर्शन और प्रशिक्षण को भी जाता है। कोच नीरज गोंड ने तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों को मानसिक रूप से भी मजबूत किया, जिससे वे मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय