परिषदीय स्कूलों के छात्रों की बनाई जाएगी यूनिक आईडी

शेयर करे

मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अब एक क्लिक पर परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए विद्यालयों में पंजीकृत प्रत्येक विद्यार्थी की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। ड्रॉप आउट बच्चों का चयन करते हुए उनका अपना नामांकन करना होगा। शासन स्तर से इसकी निगरानी की जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्वनी कुमार सिंह एवं अकादमिक रिसोर्स पर्सन डॉ.रामपाल गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की पहचान के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यूनिक आईडी बनाने का निर्णय लिया गया है। इसे यू-डायस पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा। एक क्लिक करते ही छात्र की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस यूनिक आईडी से छात्र-छात्रा की पढ़ाई लिखाई की हर जानकारी को हासिल किया जा सकता है। सबसे अहम बात यह है कि इसमें मदरसा समेत सभी स्कूल के बच्चों की इंट्री होगी। यूनिक आईडी से ही बच्चों को पहुंचने वाली डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम की स्थिति का भी आकलन किया जाएगा। यूनिक आईडी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता लाने का काम भी करेगी। स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की ट्रैकिंग करने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसका भी आंकड़ा मिलता रहेगा। खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह ने बताया कि बच्चों ने स्कूल में प्रवेश लिया या नहीं विभागीय योजना का लाभ मिला अथवा नहीं आदि की निगरानी बहुत अच्छे तरीके से यूनिक आईडी के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *