आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर में शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अनेक प्रकार के माडल प्रदर्शित किये।
प्रदर्शनी का आरंभ विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रशांत चन्द्रा, आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जायसवाल, प्रदुम्न जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेन्द्र झा, प्राचार्य विनय पाण्डेय, उप प्राचार्य तरनी श्रीवास्तव एवं समन्वयिका अंशिका सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी कल शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपनी योग्यता और प्रतिभा के बल पर विद्यालय व स्वजन का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को और अधिक समाजोपयोगी एवं देशहित में काम आने वाले मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। इस आयोजन में सौ से अधिक मॉडल प्रदर्शित किए गए। जिसमें हिंदी साहित्य संग्रह, सड़क सुरक्षा, सौर मंडल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा, बायोगैस प्लांट, बाइसिकल जनरेटर, सोलर वॉटर हिटर, हाइड्रो पावर प्लांट, एस्टॉनोमिकल टेलीस्कोप, न्यूटन लॉ, ब्लड ग्रुप टेस्टिंग, फायर अलार्म, कटेपल्ट माडल, न्यूटनस क्रैडल प्लांट, सेल एंड एनिमल डेमोंसट्रेशन, ड्रिप सिस्टम, डे नाइट मॉडल, जीरो ग्रेविटी हैंगिंग सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट मॉडल का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार छात्र को मिला। विद्यार्थियों ने सुंदर एवं शिक्षाप्रद मॉडल बनाकर सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। उनके विषय में पूरी जानकारी देने का पूरा प्रयास किया। इस प्रदर्शनी के अंतर्गत पीपीटी, पोस्टर मेकिग, क्विज कंपटीशन के माध्यम से अपनी प्रतिभा उजागर की। किसी भी विद्यार्थी, शिक्षक या अभिभावक के द्वारा पूछे जाने पर उसकी पूरी जानकारी उन विद्यार्थियों के द्वारा दी गई। इस प्रदर्शनी के आयोजन में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार