आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल के छात्रों ने वर्ल्ड पेपर बैग डे के अवसर पर जागरूकता रैली निकाल कर प्लास्टिक प्रदुषण से मुक्ति पाने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक एवं प्रेरित किया।
विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रत्येक दुकानों पर जाकर दुकानदारों को प्लास्टिक की थैली उपयोग न करने अपितु उसके स्थान पर कागज के बने थैले का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया क्योंकि यह कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक है छात्रों ने दुकानदारों को हस्तनिर्मित कागज के बैग भी प्रदान किये और खरीददारी के लिए पपेर बैग के कई फायदे बताये जिनमे प्लास्टिक बैग के विपरीत पेपर बैग बायोडिग्रेडेबल और रिसाइकिल करने योग्य बताया द्य ये बैग पर्यावरण के अनुकूल है। इन्हें आसानी से निपटाया या पुनः नवीनीकरण किया जा सकता है। रैली के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ये नौनिहाल भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के प्रति न केवल स्वयं जागरूक रहेंगे अपितु समाज के हर वर्ग को जागरुक करते हुए पर्यावरण संरक्षण अभियान को – सफल बनायेंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार