फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित हेरा पब्लिक स्कूल फदगुदिया में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। 200 से अधिक छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया।
कोतवाल शशिचन्द चौधरी एवं साइबर क्राइम सेल आजमगढ़ के प्रभारी उपनिरीक्षक मो.अबूशाद एवं मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश जायसवाल द्वारा विद्यार्थियों को फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया हैकिंग बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने और अनजान लिंक को फालो न करनें की सलाह दी गयी। साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि इंटरनेट मीडिया साइट्स से हनीट्रैप के संबंध में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।
सिम कार्ड के माध्यम से एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी काल, अनजान वाट्सएप वीडियो काल, आनलाइन लोन देने वाले एप, इंटरनेट मीडिया पर गलत तरीके से प्रलोभन देकर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च न करने के बारे में यूपीआइ संबंधित फ्राड के प्रति भी छात्र, छात्राओं को जागरूक किया गया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय