कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र स्थित अभिनव विद्यालय तेरही में बुधवार को कैरियर मेला एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य छात्रों को भविष्य की दिशा दिखाना और विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाओं से परिचित कराना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय की छात्रा अनामिका मौर्य ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य रजनीश कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए करियर मेले के मूल उद्देश्य और मंत्र पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. योगेश गौतम और डॉ. अरविंद कुमार ने मेडिकल क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. आदेश मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर शिवा डिग्री कॉलेज ने उच्च शिक्षा में उपलब्ध कैरियर विकल्पों की जानकारी दी। वहीं पुलिस विभाग से आए अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पुलिस सेवा में करियर के अवसरों से अवगत कराया। छात्रों ने अतिथियों से कैरियर से जुड़े कई सवाल पूछे, जिसका उत्तर विशेषज्ञों ने बड़ी सरलता और प्रेरणादायक अंदाज़ में दिया। इस दौरान विद्यालय की छः पथ पत्रिकाओं का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शेख मोहम्मद अफसर, छोटे लाल यादव, संदीप वर्मा, मधु यादव, कनिष्ठ सहायक विकास नायक, तथा अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार राय, सुरेन्द्र मौर्य, संतोष चौबे आदि उपस्थित रहे। संचालन दयाराम यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र प्रताप शुक्ला ने किया।
रिपोर्ट-विजय कुमार