छात्रवृति प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

शेयर करे

कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बीते रविवार को विजय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट मोलनापुर नत्थनपट्टी में छात्रवृत्ति प्रतियोगिता करायी गई थी जिसका परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ, जिसमें अंजली 88 अंक लेकर प्रथम, राजन 86 अंक द्वितीय, सालिम 84 अंक तृतीय, अभिषेक 80 अंक चतुर्थ सहित कई छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किए। इन छात्र छात्राओं को सेंटर डायरेक्टर विजय कुमार व मैनेजर सौरभ कुमार द्वारा मेडल पहना कर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इन छात्रों को संस्था द्वारा निःशुल्क कंप्युटर का कोर्स भी कराया जाएगा।
बता दें कि 5 मई रविवार को वीकेएम कंप्युटर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें कई छात्र छत्राओं को सफलता मिली। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग खुल जायेगा। अब उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा, कंप्युटर का ज्ञान लेने के लिए उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वे इस प्रतियोगिता और परीक्षा परिणाम से काफी खुश हैं क्योंकि उनका मानना है कि कम्प्यूटर शिक्षा उन गरीब बच्चों तक नहीं पहुंच पाती जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। प्रतिभावान बच्चों की शिक्षा फीस के अभाव में नहीं हो पाती है। टॉपर अंजली ने कहा कि मेरे परिणाम को शिक्षा के प्रति हौसले देखकर माता-पिता फूले नहीं समा रहे। इस मौके पर मैनेजर सौरभ कुमार, कंसल्टेंट रवि सागर, बृजेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-विजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *