लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव में रविववार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों द्वारा आजादी के नायकों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए अभिनय की लोगों ने खूब सराहना की। बच्चों ने एक से बढ़कर एक अभिनय करके लोगों के अंदर राष्ट्र भावना जगाने का प्रयास किया, ताकि लोग राष्ट्र के वीर जवानों और शहीदों का स्मरण कर सकें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका पूनम कनौजिया, सहायक अध्यापिका रीता देवी, किरन प्रजापति, दीपिका पांडे, संध्या, कमलेश कुमार, अभिषेक चौरसिया एवं अभिभावक व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद