मेडल व पुरस्कारों से पुरस्कृत किए गये विद्यार्थी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एलवल में बच्चों का रिजल्ट एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि के रूप में अध्यापक राजकीय पॉलिटेक्निक तथा जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक इं. कुलभूषण सिंह, सुमन सिंह, गोविंद दुबे, सुरेंद्रनाथ उपाध्याय, रमाकांत वर्मा, अरविन्द उपाध्याय उपस्थित रहे। प्रबंधक सीताराम पांडेय ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त हाईएस्ट अटेंडेंस बेस्ट स्टूडेंट को भी पुरस्कृत किया गया। जिन बच्चों ने विगत दिनों विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया था उनको भी पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक ने नान टीचिंग एवं टीचिंग स्टाफ को भी सम्मानित किया। इं. कुलभूषण सिंह ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है। इस मौके पर अशोक सिंह, उमेश पांडेय, जय प्रकाश पांडेय, संदीप पांडेय, रीता राय, निर्मला राय, नीलम श्रीवास्तव, प्रिया मिश्रा, शालिनी श्रीवास्तव, वंदना आदि उपस्थित रहीं। संचालन अजय मिश्र ने किया।
इसी क्रम में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेंदा में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरूद्ध जायसवाल, स्नेहा जायसवाल और प्रधानाचार्य बिनन्जय शर्मा, कोआर्डिनेटर संगीता राय ने कहा कि यह आयोजन न केवल छात्रों की प्रगति को दर्शाता है, बल्कि अभिभावकों को विद्यालय की नई पहल, शिक्षण प्रणाली और बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी देने में भी सहायक सिद्ध होता है। इस सत्र में बच्चे शत-प्रतिशत अंको से कक्षा में उत्तीर्ण हुए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *