संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के मंजीरपट्टी गांव में ननिहाल में रह रहा कक्षा चार का छात्र जुहैब एक फरवरी को घर से गांव के मदरसा स्कूल में पढ़ने के लिए निकला। स्कूल से शाम तक घर वापस नहीं आया। स्वजनो ने हर जगह खोजबीन कर लिया। कोई सुराग नहीं मिल पाया। जुहैब के पिता बेलाल अहमद निवासी फरिहां थाना निजामाबाद ने सरायमीर थाने मंे बेटे को गुम होने की प्राथमिक दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छात्र की बरामदगी में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-राहुल यादव