फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत असीलपुर नहर के समीप साइकिल बनवा कर लौट रहे 8वीं के छात्र को खुदादादपुर स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज प्राइवेट स्कूल की बस ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
रोहन राय पुत्र अतुल राय उम्र 13 वर्ष निवासी निजामाबाद थाना क्षेत्र के मोलनापुर का रहने वाला है छात्र कक्षा आठ मैं पढ़ता है दोपहर 3रू00 बजे के समीप असीलपुर नहर पर साइकिल बनवाने के लिए आया हुआ था साइकिल बनवाकर वापस घर के लिए जा रहा था कि फरिहा की तरफ से आ रही तेज गति से अनियंत्रित होकर फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की बस जिसका नंबर न्च्50 ज् 2119 साइकिल में टक्कर मार दी जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर गिर गया वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया घायल छात्र को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक की उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव