पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना अंतर्गत गोसाई की बाजार के बनकटा चौक पर कोचिंग से साइकिल द्वारा घर जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
गुंजन 18 वर्ष पुत्री चंद्रभान निवासी मऊ कुतुबपुर (बलुआ पार) अपने घर से कोचिंग के लिए गोसाई की बाजार आई हुई थी। कोचिंग समाप्त होने के बाद साइकिल सेघर जा रही थी। बनकटा चौक पर पहुंची थी कि तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। बाजारवासी उसे स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर रौनापार थाने की पुलिस और परिजन भी पहुंच गए। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां गंभीर व्यवस्था में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया।
रिपोर्ट-बबलू राय