सर्पदंश से छात्रा की मौत

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर बाजार में मंगलवार देर शाम सांप के डसने से 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। निजामपुर बाजार निवासिनी आंसू अग्रहरी पुत्री हरिश्चंद आरके शिक्षण संस्थान में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर स्कूल से घर आने के बाद वह अपने कमरे में जाने लगी। दरवाजा खोलते ही अंदर बैठे सांप ने उसके पैर में डस लिया। आनन-फानन में स्वजन उसे जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराये जहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार शाम उसका अंतिम संस्कार गांव के ही घाट पर कर दिया गया। मृतका दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नम्बर पर थी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *