लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव में बुधवार को सांप के डसने से ब्राइट फ्यूचर स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र प्रशांत यादव की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और माता-पिता समेत सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
प्रशांत यादव पुत्र अरविंद यादव बुधवार सुबह अपने घर पर ही था, तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसकी मृत्यु हो गई। प्रशांत दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मां रंजना यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामवासियों, शिक्षकों और ब्राइट फ्यूचर स्कूल के छात्रों ने प्रशांत की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद