फूलपुर-शाहगंज मुख्य मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
फूलपुर-आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। फूलपुर-शाहगंज मुख्य मार्ग पर बहाउद्दीनपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार आ रही विपरीत दिशा से ऑटो ने टक्कर मार दी। आमने-सामने ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार एक युवती गंभीर से घायल हो गई। घायलावस्था में उसे फूलपुर सीएचसी लाया गया। जहाँ डाक्टरो ने उसे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। आजमगढ़ ले जाते समय युवती ने दम तोड़ दिया। जबकि घटना में घायल अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।
परिजनों में कोहराम
जौनपुर जिले के शीतला चैकियां के पास परानपुर गांव की श्रेया (18) पुत्री उमेश मौर्य फूलपुर कस्बा में बृहस्पतिवार को अपने ननिहाल रामपलट मौर्य के यहां शादी में आयी थी। वैवाहिक कार्यकम समाप्त होने के बाद शुक्रवार को वह अपने मौसी की लड़की संजू के साथ ऑटो से शाहगंज जा रही थी। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बहाउद्दीन गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल श्रेया को फूलपुर सीएचसी लाया गया हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने उसे हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे कि रास्ते में ही श्रेया ने दम तोड़ दिया। श्रेया की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। श्रेया एक भाई और दो बहनों में सबसे छोटी थी। वह जौनपुर में एक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी और दोनो ड्राइवरों को आटोरिक्शा सहित अम्बारी पुलिस चैकी लायी। उधर घटना में अन्य घायलों का उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।