अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर नरईपुर बाजार के समीप साइकिल से बाजार में दूध ले कर जाते समय साइकिल सवार छात्र को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बुधवार की सुबह नीरज यादव 16 वर्ष पुत्र लालजी यादव निवासी लुचुई घर से नरईपुर बाजार में साइकिल से दूध लेकर जा रहा था। रास्ते में बाजार से पूर्व ही लाटघाट की तरफ से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया और वाहन लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर पर पहुंचे। विचार-विमर्श के बाद डायल 100 को लेकर जीयनपुर थाने पर पहुंचे जहां जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने पिता लालजी यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नीरज यादव कक्षा 9 का छात्र था। दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा था। पूर्व में भाई सूरज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया। उसकी माता मंगला देवी व पिता लालजी यादव का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई।
रिपोर्ट-फहद खान