विद्यार्थी परिषद जीवन जीने की कला-दानिश आजाद

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रान्त द्वारा आयोजित जिला छात्र सम्मेलन रूपी छात्र महाकुंभ का आयोजन सर्वोदय महिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा उपस्थित थे।
कार्यकम का प्रस्ताव रखते हुए प्रांत उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जीवन जीने की कला सिखाती हैं। इसके बाद मुख्य वक्ता सौरभ गौड़ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे भारतवर्ष में सम्पादित कार्यों एवं योगदानों से सभी लोगों को अवगत कराया। आजमगढ़ विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी ने छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद से वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री तक के मंजिल तक पहुंचने में विद्यार्थी परिषद के योगदान को रेखांकित किया, इसके बाद स्वागत मंत्री राजेंद्र यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री सौरभ गौड़, स्वागत अध्यक्ष डा. शहादुज जफर अली, स्वागत मंत्री राजेंद्र यादव, प्रांत उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत राय, जिला प्रमुख जगदम्बा सिंह, जिला संयोजक गौरव शर्मा सभागार में मंच पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की शोभा जनपद के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से आये हुए हज़ारों प्यारे बच्चे थे। कार्यकम के अगली कड़ी में शोभायात्रा निकाली गयी जो जिले के प्रमुख स्थानों से होकर बेस्ली इंटर कालेज में तैयार खुले मंच अधिवेशन तक पहुँची, जिसमे जनपद के कई छात्रों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर भाषण एवं विचार रखे गये, इसके साथ ही इस जिला प्रमुख द्वारा इस कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडेय, उत्कर्ष, गोलू, हिमांशु, पवन, राज, प्रियांशु, पंकज सिंह, अब्दुल अजीज, सुनील कुमार, समेत अन्य विद्यार्थी परिषद के वर्तमान एवं पूर्व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *