एमएलसी रामसूरत राजभार का हुआ जोरदार स्वागत

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित एमएलसी रामसूरज राजभर का जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
एमएलसी रामसूरज राजभर लखनऊ से फूलपुर आ रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 203 फुलवरिया में एमएलसी रामसूरत राजभर जैसे ही पहुंचे वहां पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओ ने उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया। अपने स्वागत से अभिभूत रामसूरत राजभर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है। मुझ जैसे कार्यकर्ता को एमएलसी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होने कहा कि भाजपा में ही सबका सम्मान है। सभी लोगों को एक जूट होकर संगठन को मजबूत कर पार्टी की नीतियों को जनजन पहुंचाना चाहिए। उन्होने कहा पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मै उसे बखूबी निर्वहन करुंगा।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *