संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना परिसर में रविवार को ग्राम प्रहरी (चौकीदार) व डीजे संचालकों की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रांे में सतर्कता बरतने व डीजे को धीमी आवाज में बजाने के लिए निर्देश दिया गया।
बैठक में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने चौकीदारों से कहा कि आप सभी लोग शासन की सभी हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में अपने गावों में लोगों को जागरूक करें और अगर कोई परेशान हो तो उसकी मदद करें। थाने से संबंधित कोई सूचना हो तो उसे तत्काल सूचित करें। अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभायें। आप की भी शिकायत मिलने पर आप पर भी कार्यवाही की जा सकती है। वहीं डीजे संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि डीजे को बजाने से पहले उसे भलीभांति चेक कर लें। उसकी साइज़ बहुत बड़ी न हो जो गाड़ियों पर बांध कर डीजे बजाते हैं वह लोग सड़क पर बने ब्रेकर का ध्यान दें। भीड़ वाली जगहों पर तेज आवाज न हो, तेज आवाज होने पर हृदय रोगियों को दिक्कत होती है। सड़क जाम नहीं होने पाए, शासन व उच्च अधिकारियों का आदेश है, इसका हर हाल में पालन किया जाय। आप लोग खुद ज़िम्मेदार बने अन्यथा मुकदमें की कार्यवाही भी की जा सकती है। बैठक में राजेश यादव सहित क्षेत्र के सभी डीजे संचालक व ग्राम प्रहरी सुबाष चन्द पाठक, राम अवध यादव, श्याम चन्द यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव