खंभों पर नहीं लगी स्ट्रीट लाइट, अंधेरे में डूबा निजामाबाद

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में एक साल से बगैर लाइट लगे काफी संख्या में खंभे खड़े हुए हैं। शनिवार को सुबह ग्यारह बजे निजामाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक की सभासद कुलदीप कौर और समाजसेवी अरुण कुमार ने निजामाबाद बाईपास से स्टेट बैंक मार्ग पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हमारी नगर पंचायत में हजारों की संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए खंभे सालों से लगे हुए हैं परंतु एक भी खंभे पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है।
सभासद कुलदीप कौर ने बताया कि सावन का महीना आने वाला है और पूरे नगर पंचायत में केवल खंभे लगाकर कर भुगतान करवाया गया है। किसी भी खंभे पर लाइट नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है उक्त खंभों पर लाइट लगाई जाय और दोषियों के खिलाफ जांच कर विधिक कार्यवाही की जाय। सभासद ने बताया कि पूरे निजामाबाद में ज्यादातर मोहल्लों में अंधेरा रहता है और जनता परेशान रहती है। नगर पंचायत की सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालियां जाम और जगह-जगह टूटी हुई हैं। सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों महिलाओं और स्कूल जाने वाले छात्रों को होती हैं क्योंकि इन रास्तों पर आने-जाने पर ड्रेस गंदा पानी पड़ने से खराब हो जाता है। सभासद ने कहा कि कई बार ईओ और अधिकारियों से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *