गांव से लेकर एसडीएम कार्यालय तक आवारा कुत्तों का जमावड़ा

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन द्वारा आवारा कुत्तों की धर पकड़ का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी गांव से लेकर तहसील मुख्यालय तक इनका जमावड़ा लगा हुआ है।
शासन द्वारा क्षेत्र के घूम रहे आवारा कुत्तों की धर पकड़ का निर्देश जारी किया गया है। इसका असर गांव से लेकर सरकारी कार्यालयों तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। गांव से लेकर तहसील और ब्लाक मुख्यालय तक झुंड में आवारा कुत्ते घूमते हुए देखे जा सकते हैं। हर दिन कहीं न कहीं बाइक और कुत्तों की टक्कर में लोग घायल हो रहे हैं। इसके साथ ही सरकारी अस्पताल पर रैबीज के इंजेक्शन लगवाने वालों की भीड़ लगी रहती है। इससे साफ जाहिर है कि क्षेत्र के तमाम लोगों को आवारा कुत्ते प्रतिदिन अपना शिकार बनाते हैं।
हद तो तब हो गयी है जब तहसील मुख्यालय स्थित एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कार्यालयों के सामने कुत्ते आराम फरमाने के साथ ही तहसील भवन की सीढ़ियों पर भी दौड़ते नजर आये। इसके बाद भी जिम्मेदार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। ये कुत्ते कब किसके ऊपर हमला कर दें इसका कोई भरोसा नहीं है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *