लालगंज आजमगढ़ )। तरवां थाना क्षेत्र के पट्टी भिखारी गांव में जमीनी विवाद में डेढ़ साल की बच्ची की हत्या कर दिए जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार एक जमीन पर सुनील यादव द्वारा भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसी बीच पड़ोस के प्रद्युम यादव पुत्र मुसाफिर यादव, सन्नी यादव पुत्र लालमन यादव ने आकर कहा सुनी आरंभ कर दिया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। पीड़ित के अनुसार उसे नाली में पटक दिया गया जबकि सुनील यादव का आरोप है कि उसकी डेढ़ वर्ष की बच्ची को पानी की टंकी में डूबा कर मार डाला गया। पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले कर पीएम के लिए भेज दिया। इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद