फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सुराई गांव में डायल 112 नंबर पर गलत सूचना हिंदू मुस्लिम विवाद की दिए जाने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सुराई गांव में सागर पुत्र राम समुझ, वृजेश पुत्र राम समुझ और कैश पुत्र इंसाद, सैफ पुत्र तुफेल, समीर पुत्र खालिद का आपस में विवाद हो गया था और विवाद में हल्की फुल्की झड़प हुई जिसकी सूचना किसी ने डायल 112 पर दे दी कि हिंदू मुस्लिम विवाद हो गया है। इस सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और मौके पर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह और चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह मय फोर्स सुराई गांव में पहुंच गए और 5 लोगों को पकड़कर थाने ले जाकर कार्रवाई की। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव