लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीपावली के अवसर पर देवगांव क्षेत्र में स्थापित की गई 35 प्रतिमाओं का देर रात तक धूमधाम के साथ विसर्जन कर दिया गया। इससे पूर्व समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बना कर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति स्थापित की गयी तथा दीपावली का भव्य मेला आयोजित किया गया। तदुपरांत मूर्ति विसर्जन धूमधाम से शुरु किया गया जो देर रात तक चलता रहा।
विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में युवा डीजे की धुन पर थिरकते हुए पूरे बाज़ार का चक्रमण किए तथा एक किलोमीटर के विसर्जन जुलूस में ढ़ोल नगाड़ा, लाउड स्पीकर और डीजे की धुन के बीच विसर्जन स्थल ले जाकर इन मूर्तियों को विसर्जित कर दिया गया। विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किये गये थे। प्रशासन द्वारा निर्धरित किए गए स्थान पर आरती किये जाने के बाद प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के उत्साही युवक विभिन्न प्रकार की धुन पर थिरकते दिखाई दिये। साथ ही इस विसर्जन जुलूस मे बाज़ार में रंगारंग झांकी निकाली गई जिसमें शिव तांडव, राधा कृष्ण सहित कई झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जहाँ लोग डीजे की धुन में मस्ती में नृत्य कर रहे थे वहीं इस सब से अलग न्यू आज़ाद क्लब द्वारा झांकी प्रस्तुत कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया गया जिसकी लोगों ने सराहना भी की। सुरक्षा के मद्देनज़र बाज़ार में पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रही तथा कोतवाल देवगांव राजीव मिश्रा बाज़ार में भ्रमण कर लगातार हालात पर नजर बनाए रखे देखे गए। जुलूस के चलते बाज़ार में गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया और बाइपास से छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन जारी रखा गया।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार धन तेरस व दिपावली पर फूलपुर ग्रामीण साहित नगर में मां लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा स्थापति की गई थीं। पर्व की समाप्ति के बाद सोमवार की शाम पूजा पंडालों से मां लक्ष्मी गणेश की प्रतिमां गाजे बाजे के साथ दुर्वासा धाम पर विसर्जित कर दी गयी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन तैनात रहा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद/मुन्ना पाण्डेय