पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खण्ड शिक्षा क्षेत्र पवई के प्राइमरी विद्यालय एवं प्री प्राइमरी विद्यालय खेमीपुर में बाल दिवस के अवसर फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड शाहगंज द्वारा 100 बच्चो में बैग, कापी पेंसिल, रबर और नास्ता आदि का हुआ वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच बाल दिवस पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री चाचा जवाहर नेहरू के त्याग और बलिदान के बारे में चर्चा किया गया।
इस अवसर प्रधान सुनीता देबी, फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड शाहगंज के डिविजनल मैनेजर अमित दुबे, एरिया मैनेजर प्रवेश दीक्षित, ब्रान्च मैनेजर आशुतोष यादव, व्यवस्थापक विपुल सिंह और प्रधानाध्यापक राकेश यादव द्वारा 100 बच्चों में बैग, कापी पेंसिल, रबर और नास्ता आदि का हुआ वितरण किया गया। सामान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। बाल दिवस पर बच्चो और वक्ताओ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश यादव, राम तालुक बिन्द, डॉ रंजीता सिंह, सुमन यादव, विद्या देवी, सेवानिवृत्त शिक्षक जितेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह