स्टेशन अधीक्षक ने की यात्री सुविधाओं पर चर्चा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर सोमवार को हुई। जिसमे आजमगढ़ के रेल सेवाओं, स्टेशन के विकास व यात्रियों के सुविधाओं पर चर्चा करते हुए सदस्यों द्वारा कई मांग सुझाए गए।
आजमगढ़ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य एसके सत्येन ने कहा कि रात्रि में 55163/55164 गाड़ी जो कोरोना काल से पहले चलती थी उसे पुनः चलाया जाय। आजमगढ़ रेल सेवाओं का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जाना चाहिए। सदस्य मदनमोहन पांडेय ने कहा कि आजमगढ मंडल होने के कारण गाड़ी सं 04651/04652 एंव 09465/09466 का ठहराव आजमगढ़ स्टेशन पर पांच मिनट का दिया जाय। कोलकता जाने वाली ट्रेन 13137/13138 के फेरी में बढ़ोतरी किया जाय।
अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आजमगढ़ से इलाहाबाद के लिए वाया शाहगंज, जौनपुर एवं जंघई होते हुए प्रतिदिन एक्सप्रेस गाड़ी चलाया जाय। स्टेशन पर बंदरों का उत्पाद ज्यादा है जिससे यात्रियों को परेशानी होती है अतः इन्हे हटाने की वयवस्था किया जाए। श्रवण कुमार यादव ने आजमगढ से मुम्बई के मध्य चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन जो कोरोना काल में बंद हो गया था उसे दैनिक चलाये जाने की बात कही। स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि सदस्यों से मिले सुझाव के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और इसे रेलवे उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर रेलवे विभाग के महेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह, मिथलेश सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *