देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति-वीरेन्द्र चौधरी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभारी पूर्वी जोन वीरेंद्र चौधरी विधायक के आजमगढ़ जनपद प्रथम आगमन पर कांग्रेसियों ने फूल मालाओं से जगह जगह जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात जाफरपुर में नगर निकाय चुनावों को लेकर अहम बैठक हुयी बैठक में चुनावों की रणनीति पर विधिवत विचार विमर्श किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मणिन्द्र मिश्र उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज कुमार गौतम उपस्थित रहे।

कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने कहा वर्तमान समय में दो राजनैतिक दलों के दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक दल नफरत फैलाने में लगा हुआ है वहीं कांग्रेस पार्टी अमन चैन चाहती है। एक दल जाति धर्म अमीर गरीब ऊंच-नीच का भेद पैदा कर बांटने में लगा है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भाईचारे का संदेश देते हुये पूरब से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक जोड़ने में लगी है। देश की जनता अब सोच रही है किस विचारधारा को समर्थन कर देश को आगे बढ़ाना है और किसे सत्ता से बेदखल करना है। उन्होंने कहा सभी कांग्रेसजनों को राहुल गांधी से सबक लेना चाहिये राहुल गांधी 155 दिनों की लगभग 36 सौ किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं पैदल चल रहे हैं और कंटेनर में सो रहे हैं। भाईचारे का संदेश जन जन तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस को सशक्त करने के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिदिन 2 घंटे समय निकाले निश्चित रूप से कांग्रेस में मजबूती आयेगी। देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है सत्ता के डर से सारे विपक्षी दल मौन साधे हुए हैं मात्र कांग्रेस पार्टी ही जनहित के मुद्दों एवं शोषितो पीड़ितों दबे कुचले लोगो के हितों की रक्षा के लिये सड़को पर संघर्ष कर रही है। नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर पूरी ताकत से लड़ेगी।
बैठक को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मणीन्द्र मिश्र उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज कुमार गौतम एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक में सुनील कुमार सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आशुतोष द्विवेदी, मुन्नू यादव, रमेश राजभर, बेलाल अहमद, मनोज कुमार सिंह, ओंकार पाण्डेय, अजीत राय, तेजबहादुर यादव, लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *