राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन सम्पन्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आजमगढ़ का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव जनपद अध्यक्ष पीएन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि बीपी मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष इपसेफ, विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार रावत प्रांतीय अध्यक्ष एवं अतुल कुमार मिश्रा महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सहित सीएमओ की भी उपस्थित रही।
अधिवेशन में जनपद के सबद्ध संगठनों के 26 घटक संघ के अध्यक्ष /मंत्री के साथ-साथ भारी संख्या में कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही अगले आंदोलन हेतु तैयार रहने को कहा गया। अधिवेशन के उपरांत जनपद के संगठन का चुनाव आनंद मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर पीएन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजीव कुमार सिंह, मंत्री सुभाष पांडे, संप्रेक्षक राम जतन यादव एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर सिंह, संयुक्त मंत्री ऋषि देव मौर्या, संगठन मंत्री रण विजय सिंह, उपाध्यक्ष पद पर संतोष यादव चुने गए।
इस अवसर पर गिरीश चतुर्वेदी, ब्रह्मचारी राय, रामजतन यादव, शिवकुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *