माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील के ग्राम सभा रसूलपुर में रसूलपुर क्रिकेट क्लब द्वारा सातवां अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का समापन भाजपा नेता एवं जायसवाल युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आशू द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित बकिया गया।
फाइनल मैच स्टार क्लब अंबारी एवं माहुल एमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा एक प्लस एक ओवर का खेला गया जिसमें स्टार क्रिकेट क्लब अंबारी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एक ओवर में 17 रन बनाया, जबाब में एमसीसी क्रिकेट क्लब को 18 रन का लक्ष्य मिला। जिसमें एमसीसी ने 4 विकेट खोकर मात्र 11 रन ही बना पाया। इस तरह से स्टार क्रिकेट क्लब अंबारी ने फाइनल मैच जीत लिया। फाइनल विजेता को भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशू द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का मनोबल बढता है और प्रतिभाए निकल कर सामने आती हैं। इस मौके पर अरूण सिंह, शिवम शर्मा, बेलाल अहमद, समद खान, अतुल मोदनवाल, शोएब खान, बिट्टू गौतम, सन्तोष सोनी, इंतजाम खान, गोलू अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह