आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर कुछ दिनों पूर्व प्रेम सागर मोदनवाल अपनी भाभी सपना मोदनवाल पत्नी अभिषेक मोदनवाल को प्रसव के लिए लेकर आए। प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स द्वारा घोर लापरवाही की गई जिससे बाद में बच्चे की मौत हो गई। इसको लेकर मंगलवार को भाजपा नेता प्रेम सागर मोदनवाल धरने पर बैठ गए।
उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स रीता यादव द्वारा हमसे पैसे की मांग की गई। जब हमने पैसा नहीं दिया तो रीता यादव द्वारा घोर लापरवाही की गई और मुझसे अपने प्राइवेट अस्पताल में जच्चा और बच्चा को ले जाने का दबाव बनाया गया। हम लोग जच्चा और बच्चा को उसके प्राइवेट अस्पताल पर नहीं ले गए और फूलपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। हालांकि बाद में आजमगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई जिससे नाराज प्रेमसागर मोदनवाल ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा नेता प्रेमसागर मोदनवाल सीएचसी अहरौला पर धरने पर बैठ गए। मामले में प्रेमसागर मोदनवाल ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में सीएमओ इंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि मामले की जांच डिप्टी सीएमओ को सौंपी गई थी। अभी तक उन्होंने रिपोर्ट नहीं दिया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार