आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे सोमवार दोपहर को घोषित कर दिए गए। परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थी खुशी से उछल पड़े़ व एक दूसरे को बधाई देने के साथ मिठाई खिलाने का सिलसिला देर तक चलता रहा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर एवं एलवल के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
सेंट जेवियर्स सम्मोपुर में 12वीं में अनुष्का चौरसिया 95.4 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में अव्वल रही। सचिन यादव 95.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर, नैनिका सिंह 94.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 10वीं में यति ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षित गोयल 92 प्रतिशत के साथ दूसरे व इशिता सिंह 90.8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य विनय पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य तरनी श्रीवास्तव व प्राथमिक प्रभारी अंशिका सिंह आदि ने समस्त छात्रों को मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इसी प्रकार सेंट जेवियर्स एलवल में शिवांगी राय 96.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अदिति यादव 96.2 प्रतिशत द्वितीय और आयुषी उपाध्याय एवं सौंदर्य शुक्ला ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त आस्था दिव्यकीर्ति 94.6 प्रतिशत चतुर्थ, आर्यन वर्मा 94.4 प्रतिशत पंचम, अभिषेक सिंह 94.2 प्रतिशत षष्टम, हर्षवी तिवारी 94 प्रतिशत सप्तम, जैशमिन 93.6 प्रतिशत अष्टम, सक्षम सिंह 93.4 प्रतिशत नवम, सार्थक राय एवं विभूति नरायन ने 93 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर रहे।
सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा ने कहा कि अगर आपके सफल होने का संकल्प काफी मजबूत है तो असफलता आपको कभी भी डरा नहीं सकती। वहीं विद्यालय के शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा ने छात्रों की सफलता के लिए उन्हें बधाई दिया एवं विद्यालय में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार