आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा के प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जायसवाल, प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा, उप प्रधानाचार्या संगीता राय एवं समन्वयक कुणाल गुप्ता ने ध्वजारोहण किया एवं देश के अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया।
आवासीय प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का उद्देश्य केवल स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना ही नहीं है, अपितु अपने देश के प्रति कर्तव्यों का पालन कर वैश्विक नागरिकता की भावना को अपनाना है। विद्यार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक मार्च पास किया गया जिसमें बच्चों का उत्साह देखने लायक था। इसके उपरान्त,गीत, और नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में सेंट जेवियर्स, किंडरगार्टन के छात्रों ने कोतवाली पुलिस स्टेशन का दौरा किया। इस कार्यक्रम में एसएचओ चिराग जैन और कोतवाल यादवेंद्र पांडे की उपस्थिति रही। प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा और स्नेहा जायसवाल तथा प्रधानाध्यापिका ज़ैनब नेयाज़ के मार्गदर्शन में, छात्रों ने एक प्रभावशाली परेड और राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के भावपूर्ण गायन के माध्यम से अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन किया।
इस दौरान, नर्सरी से यूकेजी तक के छात्रों ने राष्ट्रीय नायकों की वेशभूषा धारण की और एसएचओ के साथ बातचीत की, जिससे उन्हें स्वतंत्रता और राष्ट्रीय गौरव के महत्व के बारे में बहुमूल्य सबक मिले।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार