आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल का रविवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक प्रशान्त चंद्रा, आवासीय प्रबन्धक अनिरुद्ध जायसवाल एवं प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक कक्षाओं के सभी सेक्शन से प्रथम, द्वितीयएवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी कक्षाओं से शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक कक्षा के सभी सेक्शन (वर्ग) में सामूहिक रुप से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके प्रमाण पत्रों के साथ मेडल भी स्मृति-चिह्न के रुप में प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह परीक्षाफल शिक्षकों एवं बच्चों के कठिन परिश्रम का उत्कृष्ट परिणाम है। प्रबन्धक ने बच्चों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार