आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेण्ट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल ने जनपद स्तरीय एवं मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।
पिछले 10-12 साल से ऐसे कार्यक्रम में जनपद का कोई भी विद्यालय प्रतिभाग कर प्रदेश स्तर तक पहुंच नहीं बना पाया था, जो सेण्ट जेवियर्स हाई स्कूल के बच्चों ने किया। ये बच्चे विद्यालय के विज्ञान विभाग के शिक्षकों के मार्गदर्शन में जीत हासिल कर न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि पूरे जिले को प्रदेश में एक नयी पहचान दी, जो समस्त जनपद के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। इस उपलब्धि से यह पता चलता है कि इस संस्थान के छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि, तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने की अपार संभावनाएं सन्निहित हैं।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज आजमगढ़ में किया गया जिसमें जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सेण्ट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल के मेधावी छात्र-छात्राओं में मुदित अग्रवाल, वैभव कृष्णा, विषाल निषाद, अमृतांष पाण्डेय, दीप रंजन, शालिनी कुमारी, कार्तिक सिंह आदि ने विज्ञान विषयाध्यापक अहमद फराज और आदित्य सिंह के दिशा-निर्देशन तथा प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से आह्लादित विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा, एवं प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार