रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आईसीएसई बोर्ड का रविवार को परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों के चेहरे चहक उठे। क्षेत्र के बाकीपुर निवासी छात्रा सृष्टि सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। बाकीपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह की पुत्री चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा दस में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। बेटी की सफलता पर माता पिता के साथ शुभचिंतकों ने बधाई दी।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव की सुपुत्री सृष्टि यादव ने ज्योति निकेतन स्कूल से आईसीएससी इंटरमीडिएट में 96.33 प्रतिशत अंक पाकर ज्योति निकेतन स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सृष्टि की इस सफलता पर परिजनों में खुशी व्याप्त है। क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने सृष्टि यादव व उनके पिता चंद्रशेखर यादव को बधाई दिया एवं सृष्टि को शुभकामनाएं दिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा/आशीष निषाद