फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के टेउंगा स्थित लोहिया पार्क में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक-बालिका की दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, बॉलीबाल सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी द्वारा किया गया।
जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में गंडी की सृष्टि मौर्य ने सबसे तेज दौड़ लगायी। जूनियर बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अमित राजभर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सनी बिंद ने सबसे तेज दौड़ लगाई। 800 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में अन्नू प्रजापति प्रथम रहीं। दूसरे नम्बर पर सृष्टि मौर्य गंडी और सुदनीपुर कि अंजली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बॉलीबाल जूनियर प्रतियोगिता में फरहान कान्वेंट स्कूल व सेंट जेवीयर्स स्कूल के बीच मुकाबला खेला गया। फरहान कान्वेंट स्कूल की टीम ने सेंट जेवीर्यस स्कूल को 15-12 और 15-13 से हरा दिया। जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता फूलपुर देहात व न्यू कैम्ब्रिज स्कूल के बीच खेला गया। फूलपुर देहात की बालिकाओ ने बाजी मार ली।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे छात्रों मेडल पहनाकर हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर रोहित कुमार, गौरव यादव, घनश्याम, उपेन्द्र प्रसाद, सिकन्दर यादव, गोविंद यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय