आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। छोटे से लेकर बड़े तक मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पूजा-अर्चना कर कारोबार में सफलता की कामना की, तो वहीं सपा ने इस मौके पर भी सियासी बोल को बंद नहीं किया। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में शिल्पाधिपति भगवान विश्वकर्मा की जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। जिला अध्यक्ष हवलदार यादव का संबोधन इस दौरान पूरी तरह से राजनीतिक हो गया। हालांकि, उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा रचयिता माने जाते हैं। उन्होंने संसार को संवारने व सजाने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार उनके बताए रास्ते पर नहीं चलना चाहती है,
बल्कि भेदभाव कर राजनीति करना चाहती है। कार्यक्रम में दिनेश विश्वकर्मा, संतलाल विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, राजेश यादव गेलवारा, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, ओम प्रकाश राय, अजीत कुमार राव, संतोष कुमार गौतम, गौतम, जीएस प्रियदर्शी, रामसमुझ राम, रामसूरत राम, विशाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।