पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमण्डल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विधानसभा- मुबारकपुर के थाना- जहानगंज के अंतर्गत दलित समाज की बेटी के साथ दुई घटना के सम्बंध में सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का आश्वासन दिया।
घटना की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद विधायक मोहम्मदाबाद, पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव, विधायकगण नफीस अहमद, पूजा सरोज, क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव परिवार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से दलितों पर अत्याचार और बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं। दलितों पर अत्याचार में उत्तर प्रदेश नंबर वन हो गया है लोगों को जिंदा जलाया जा रहा है बहन- बेटियां सुरक्षित नहीं है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अगर मुल्जिमों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। प्रतिनिधि मंडल में के द्वारा पीड़ित के परिवार को आर्थिक मदद दी गई। क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव कहा कि किसी भी तरह की मदद करने के लिए मैं तैयार हूं। प्रतिनिधि मंडल में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव-अजीत कुमार राव, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव- राधेश्याम भारती अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष-जगदीश प्रसाद, दीपचंद विशारद, विधानसभा अध्यक्ष- सोमनाथ यादव, संजय राम आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *