फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम दिन शायर कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा स्थित कैफी आजमी स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया। उद्घाटन बीडीओ विमला चौधरी ने किया।
प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के सिंगल डबल मुकाबले हुए। बैडमिंटन सिंगल बालक वर्ग में नीलांश प्रजापति प्रथम, अंकित गोड़ द्वितीय, रिशु मोदनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के सब जूनियर डबल मुकाबले में आशुतोष पांडेय व नीलांश प्रजापति को प्रथम स्थान मिला। कासिम अब्बास व समर रजा उपविजेता रहे। धीरज यादव व रिसू मोदनवाल तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार सब जूनियर सिंगल में आशुतोष पांडेय प्रथम, नीलांश उपविजेता रहे। सब जूनियर बैडमिंटन बालिका वर्ग के मुकाबले में शालिनी प्रजापति विजेता, सन्ध्या उपविजेता व नीलाक्षी तीसरे स्थान पर रही। बीडीओ ने बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव के छात्र छात्राओं को खेलकूद में भाग लेने व अभ्यास करने के लिए मैदान की साफ सफाई करवाने का प्रयास करुंगी। जिस ग्राम सभा में खेलकूद का मैदान होगा वहां खेलने योग्य मैदान का निर्माण होगा। इस अवसर पर गौरव यादव, रोहित कुमार यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुबाष प्रजापति, हैदर अब्बास, कोमल प्रसाद, आशिफ, संयोगिता प्रजापति, वंदना, आशुतोष त्रिपाठी, अमित गोड़ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय